ब्रह्मा जी ने बोले हे पुत्र उसे समय शिव ने यह चरित्र किया कि मेरे तथा विष्णु जी के बीच में एक परम प्रकाशवाण ज्वाला दिव्य स्वरूप से अपना अपार विस्तार लिए हुए प्रकट हुए उसका प्रकाश पृथ्वी से आकाश तथा व्याप्त था और उसके आदि अथवा अंत को किसी भी प्रकार नहीं जाना जा सकता था तदोपरांत शिवाजी लिंग स्वरूप धारण कर रेवा नदी के तट पर जा हम सब लोग बैठे थे प्रगट हुए उसे शिवलिंग के प्रगट होते ही सब लोग का अहंकार नष्ट हो गया तथा संपूर्ण पृथ्वी प्रकाश से भर गई उसे समय वहां जितने सभा सदस्य उपस्थित थे वह सब जय जय कर करने लगे शिव जी का वह लिंग आठ अंगुल का था जो चार अंगुल पृथ्वी के ऊपर दिखाई पड़ता था और चार अंगुल छिपा हुआ था उसे लिंक के प्रकट होते ही शिवजी के गांड शिवलोक से चलकर इस स्थान पर आ पहुंचे और उसकी पूजा करने लगे ताड़ूपरान कृषि मुनियों एवं देवताओं ने भी उसे लिंग की पूजा की उसे समय सब और आनंद मंगल होने लगा तथा सबका शोक नष्ट हो गया हे नारद उसे समय विष्णु जी ने मुझे संबोधित करते हुए इस प्रकार कहा है ब्राह्मण हम दोनों के बीच में यह तीसरा व्यक्ति कहां से आ पहुंचा विष्णु जी की बात सुनकर मैं उत्तर दिया है विष्णु जी आप मुझे और आप में इस बात का निर्ण ए वाली भांति हो जाएगी कि हमें सब का स्वामी कौन है यह लिंक चार अंगुल नीचे तथा चार अंगुल ऊपर है अस्तु मैया कहता हूं कि हम दोनों में से जो कोई किसी स्पर्श कर ले वही परम ब्रह्म माना जाएगा यह सुनकर विष्णु जी ने उत्तर दिया है ब्राह्मण हमने तुम्हारी बात स्वीकार है हम इस लिंक के नीचे के भाग को छुए और तुम ऊपर का भाग हो दादूपरांत विष्णु जी शुक्र का रूप धारण कर उसे लिंग के नीचे भाग को छूने के लिए चले और मैं हंस का रूप धारण उसे लिंग के ऊपरी भाग को छूने के लिए उदा उसे समय शिव जी ने ऐसी लीला की की लिंग का निचला भाग बढ़ता हुआ हड़ताल लोक तक चला गया हे नारद जिस समय शिव जी का लिंग अतः लोक में पहुंचा उसे समय वहां के सभी निवासी कृति मृत हो गए इस समय विष्णु जी भी उसे लिंग को स्पर्श करने के लिए अवतल लोक में जा पहुंचे यह देखकर शिवजी ने अपने लिंग को बढ़ाकर भीतर लोक में पहुंचे दिया वहां के निवासी ने उसे शिवलिंग की बहुत पूजा की फिर जब विष्णु जी भी जा पहुंचे तब वहां लिंग बढ़कर सुथार लोक में जा पहुंचा वहां राजा बलि ने उसे लिंग की बहुत पूजा थी तब प्रांत सब विष्णु जी वहां भी गए और वह लिंग बड़ा आकार तलाताल लोक में चला गया वहां त्रिपुरा और ने उसे लिंग का पूजन किया उसे समय बाद जब विष्णु जी वहां भी पहुंच गए तो वह लिंग बढ़कर महाकाल लोक में पहुंच गया वह दक्षिण नाग आदि से उसे लिंग की पूजन की कुछ देर बाद विष्णु जी वहां जा पहुंचे तो वह लिंग बढ़कर रस्त आलोक में चला गया वह मय दानव के पुत्र दत्त के उसे लिंग की पूजन की तदुपरांत जब विष्णु जी वहां भी पहुंचे गए तो वह लिंग और अधिक बढ़कर पाताल लोक में चला गया वह वास्तविक नाग आदि ने उसका पूजन किया यह नारद इस प्रकार विष्णु जी 14 पुराणों में गए परंतु उसे लिंग को स्पर्श न कर सके उसे समय विष्णु जी निराश होकर इस स्थान पर लौट आए जहां से उसे लिंग को स्पर्श करने को चले गए थे इस प्रकार विष्णु जी का संपूर्ण अहंकार नष्ट हो गया और वह शिवजी को सबसे बड़ा स्वीकार करने लगे हे नारद शिव जी के चरित्र ऐसे ही हैं कि उनकी महिमा को किसी प्रकार नहीं जाना जा सकता है
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said O son, at that time Shiva did this story that between me and Vishnu Ji an arrow of light appeared with its divine form of immense expanse. Its light was spread from the earth to the sky and its beginning or end could not be known in any way. Thereafter Shivaji took the form of Linga and went to the bank of river Rewa where we all were sitting. As soon as the Shivling appeared, the ego of all the people was destroyed and the whole earth was filled with light. At that time all the members of the assembly present there started chanting Jai Jai. That Linga of Shiva was eight inches long, of which four inches were visible above the earth and four inches were hidden. As soon as that Linga appeared, Shivaji's feet came to this place from Shivlok and started worshipping it. Taduparan farmers, sages and gods also worshipped that Linga. At that time happiness and auspiciousness started everywhere and everyone's sorrow was destroyed. O Narada, at that time Vishnu Ji while addressing me said this, Brahmin, from where did this third person come between us two? On listening to Vishnu Ji, I was unable to answer. Vishnu Ji, you have given me this link and it will be decided between you and me that who is the master of all of us. This link is four fingers below and four fingers above. So mother, I say that whoever among us touches it will be considered as Param Brahma. Hearing this, Vishnu Ji replied, Brahmin, we accept your point. We will touch the lower part of this link and you will touch the upper part. Dadu, after that Vishnu Ji took the form of Venus and went to touch the lower part of the penis and I took the form of a swan to touch the upper part of the penis. At that time Shiv Ji did such a play that the lower part of the penis kept growing and went up to the strike world. O Narada, when Shiv Ji's penis reached the strike world, all the residents there died. At that time Vishnu Ji also reached the concave world to touch that penis. Seeing this, Shiv Ji extended his penis and reached the inner world. The residents there worshipped the Shivling a lot. Then when Vishnu Ji also reached there, the penis grew and reached the Suthar world, there King Bali worshipped the penis a lot. When the puja was going on, Vishnu ji went there and that linga grew in size and went to Talatal Lok. Tripura and other deities worshipped that linga there. After some time when Vishnu ji reached there, that linga grew and reached Mahakal Lok. That linga was worshipped by Dakshin Naag etc. After some time when Vishnu ji reached there, that linga grew and went into Rasta light. That linga was worshipped by Datta, son of Maya demon. Thereafter when Vishnu ji reached there, that linga grew even more and went into Patal Lok. That real Naag etc. worshipped it. In this way Vishnu ji went to 14 Puranas but could not touch that linga. At that time Vishnu ji got disappointed and returned to that place from where he had gone to touch that linga. In this way Vishnu ji's entire ego was destroyed and he started accepting Shiv ji as the greatest. Oh Narada, Shiv ji's character is such that his greatness cannot be known in any way.
0 टिप्पणियाँ