ब्रह्मा जी बोले हे नारद अब मैं मैं उत्तर दिशा के शिवलिंगों का वर्णन करता हूं नेम इस नामक प्रसिद्ध क्षेत्र में ललित केश्वर शिवलिंग स्थापित है उसकी पूजा सभी देवता मुनि आदि करते हैं उसे लिंग को भगवती ललित जी ने स्थापित किया था तथा उसी स्थान पर अत्यंत कठिन तप करके अपना मनोरथ पाया था ललित केश्वर शिवलिंग की पूजा से आसान किया मनुष्यों को मुक्ति प्राप्त हुई है उसे स्थान पर दधीचि स्वर नामक एक अन्य शिवलिंग भी है उसे दधीचि मुनि ने स्थापित किया था जो मनुष्य दधीचि स्वरूप शिवलिंग का पूजन करता है वह युद्ध में कभी किसी से नहीं हारता और उसके शरीर में किसी भी शास्त्र का घाव नहीं होता हे नारद अब मैं एक अन्य शिवलिंग का वर्णन करता हूं जिसकी पूजा करने से मनुष्यों को प्रसन्नता प्राप्ति होती है मैं जिस गांव कारण क्षेत्र का वर्णन कर चुका हूं वहीं पर चंद्रभान नामक एक शिवलिंग का अन्य लिंग स्थित है उसे लिंक को रावण कैलाश से लाया था और अपने घर लिए जा रहा था परंतु शिवलिंग उसके साथ ना जाकर वही रह गई उसे लिंग के साथ बैजनाथ भी आए जो चिंता भूमि में स्थित हो गए हे नारद एक समय रावण ने हिमाचल पर्वत पर पहुंचकर अत्यंत कठिन तप किया वहां उसने शिवजी को एक लिंग की स्थापना कर बहुत हम किया परंतु शिवजी उसे पर किसी भी प्रकार प्रसन्न न हुई तब रावण ने अपने नाम मस्तक काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया जब उसे दसवां मस्तक भी काट डालना चाहा उसे समय शिवजी उसके सेवा तथा लगन से प्रसन्न होकर तत्काल प्रकट हुए और रावण का हाथ पकड़ कर कहने लगे कि तुम जो वर्षा हो वह हमसे मांग को रावण ने कहा हे प्रभु मैं आपको यहां से ले जाकर अपने नगर में स्थापित कर सकूं यह सुनकर शिवजी ने उत्तर दिया है रावण तुम हमारे लिंगो को ले जाकर अपने नगर में स्थापित कर सकते हो परंतु यदि तुम्हें मार्ग में किसी स्थान पर हमें बीच में रख दिया तो वह वही स्थिति हो जाएगा यह सुनकर रावण चतुराई में भरकर बोला है प्रभु आप 2 रूप धारण करें
TRANSLATE IN ENGLISH
Brahma Ji said, O Narada, now I will describe the Shivlings of the north direction. In this famous area, Lalit Keshwar Shivling is established. All the deities, sages etc. worship it. That ling was established by Bhagwati Lalit Ji. At the same place, she did very difficult penance and got her wish. By worshipping Lalit Keshwar Shivling, humans got salvation. At that place, there is another Shivling named Dadhichi Swar. It was established by Dadhichi Muni. The person who worships Dadhichi Swaroop Shivling, never loses to anyone in war and there is no wound of any weapon on his body. O Narada, now I will describe another Shivling, by worshipping which, humans get happiness. In the village Karan area that I have already described, there is another Shivling named Chandrabhan. Ravana brought that ling from Kailash and was taking it to his home, but the Shivling did not go with him and remained there. Baijnath also came with the ling, which got situated in Chinta Bhoomi. O Narada, once Ravana reached the Himachal mountain and did very difficult penance there. He prayed to Lord Shiva by establishing a Linga, but Lord Shiva was not pleased with him at all, then Ravana cut off his own head and offered it on the Shivling. When he wanted to cut off the tenth head as well, Lord Shiva, pleased with his service and dedication, immediately appeared and holding Ravana's hand said that ask for whatever rain you have from me. Ravana said, O Lord, I can take you from here and establish you in my city. Hearing this, Lord Shiva replied, Ravana, you can take our Lingas and establish them in your city, but if you leave us in the middle at any place on the way, then the same situation will arise. Hearing this, Ravana said cleverly, Lord, you assume two forms.
0 टिप्पणियाँ