इतनी कथा सुनकर नारद जी ने कहा हे पिता आप मेरी यही इच्छा है कि जिस प्रकार दुर्वासा ने श्री रामचंद्र तथा श्री कृष्ण की परीक्षा लेकर उन्होंने वरदान दिया वह सब वृतांत आप सुनाएं ब्रह्मा जी बोले ही पुत्र जब श्री रामचंद्र ने देवताओं का कार्य सिद्ध करने के लिए राजा दशरथ के घर में उतार लिया तब मैंने एक दिन लाल के द्वारा उनके पास या समाचार भेजो कि जब आप अपने लोक में आकर हम देवताओं को आनंद प्रदान करने की कृपा करें तब कल एक मुनि के स्वरूप में रामचंद्र जी के पास जाकर बैठ गया और अवसर देखकर विनती की है महाराज मुझे अपने से कुछ निवेदन करना है उसको कोई दूसरा मनुष्य ना जान सकेगा हमारे आपके इस वार्तालाप में यदि कोई आज जाए तो वह चाहे कोई भी क्यों ना हो आपको उनका परित्याग करना होगा रामचंद्र जी ने कल की इस बात को जानकर लक्ष्मण को कल ने उत्तर दिया हे प्रभु ब्रह्मा ने आपके लिए यह संदेश भेजा है कि अब आप अपने लोक में जैन इन दोनों में यह वार्ता को ही रही थी कि इस समय दुर्वासा परीक्षा के लिए वाहन द्वारा पर आए और लक्ष्मण से बोल ही लक्ष्मण तुम रामचंद्र जी को हमारे आने का तुरंत समाचार दो यह देखकर लक्ष्मण अत्यंत चिंतित हुए वह सोचने लगे कि इस समय मन यदि रामचंद्र जी के पास जाता हूं तो वह मेरा त्याग कर देंगे और यदि नहीं जाता हूं तुम मुझे दुर्वासा को कोप भाजन होना पड़ेगा ऐसा दशा में उन्होंने यह निश्चय किया कि दुर्वासा को क्रोध करना ठीक नहीं श्री रामचंद्र जी का प्रयोग अत्यंत दुखदाई थी परंतु दुर्वासा की आज्ञा का पालन करना पारो उत्तम है अपने मन में ऐसा विचार कर लक्ष्मण ने रामचंद्र जी के समीप जाकर दुर्वासा का संदेश कहा उसे समय कल लक्ष्मण को देखते ही अंतर्ध्यान हो गया तब रामचंद्र जी ने अपने प्रतिज्ञा का स्मरण का लक्ष्मण से कहा है भाई लक्ष्मण इस समय हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया उसने मुझसे जो वचन लिया था उसे तो तुम जानते ही हो इसलिए आप उसे पूरा करो
TRANSLATE IN ENGLISH
On hearing this tale, Narad ji said, O father, it is my wish that you narrate the entire story of how Durvasa tested Shri Ramachandra and Shri Krishna and gave them boons. Brahma ji said, son, when Shri Ramchandra took up the task of the Gods and stayed in the house of King Dasharatha, then one day I sent a message to him through a son that when you come to your world, kindly grant happiness to us Gods. Then yesterday, in the form of a sage, I went and sat near Ramchandra ji and seeing the opportunity, requested, “Maharaj, I have to request something from myself that no other person should be able to know about this conversation of ours. If anyone goes today in this conversation of ours, then no matter who he may be, you will have to abandon him.” On knowing this, Ramchandra ji replied to Laxman, “O Lord Brahma has sent this message for you that now you should go to your world.” While this conversation was going on between these two, Durvasa came by vehicle for the test and said to Laxman, Laxman, you immediately inform Ramchandra ji about our arrival. Seeing this, Laxman got very worried, he started thinking that at this time if the mind is not able to understand then what is the use of this thing, then what is the use of this thing, then what is the use of this thing, then what is the use of this thing, If I go to Ramachandra Ji, he will forsake me and if I do not go, I will have to face the wrath of Durvasa. In such a situation, he decided that it is not right to anger Durvasa. The experiment of Shri Ramchandra Ji was very painful but it is best to obey Durvasa's orders. Thinking this in his mind, Laxman went near Ramchandra Ji and conveyed Durvasa's message. The latter disappeared as soon as he saw Laxman. Then Ramchandra Ji remembered his promise and said to Laxman, "Brother Laxman, we have been deceived at this time; you know the promise he had taken from me, so you must fulfill it."
0 टिप्पणियाँ